उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में आये भूकंप के झटके,रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.6 मापी गई
हल्द्वानी। आज प्रातः प्रदेश के कई स्थानों पर धरती डोल गई,उत्तराखंड के क़ई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए,कुमाऊं मंडल में भूकम्प के झटके, खासतौर पर पहाड़ी जनपदों के साथ साथ मैदानी जनपदों में भी महसूस किए गए, सुबह 5 बज कर 59 मिंनट में आये भूकम्प के झटके, काफी तेज थे, यह संवाददाता भी कुर्सी में बैठकर अखबार पढ़ रहा था, तभी कुर्सी काफी देर तक हिली। भूकम्प का केंद्र चमोली जनपद बताया जा रहा है।
हालांकि अभी तक किसी भी जनपद से कोई भी जानमाल के नुकशान की खबर नहीं मिली है। भूकंप के झटकों का एहसास होते ही लोग घरों से बाहर आ गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई है। रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और उधम सिंह नगर में भी इसके तेज झटके महसूस किये गए।
















