Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, वरुणावत पर्वत से गिरा मलबा

उत्तरकाशी। आज सुबह भूकंप के दो झटकों ने लोगों को दहला दिया। भूकंप का पहला झटका सुबह 7:42 बजे और दूसरा झटका 8:20 बजे महसूस किया गया। झटकों की तीव्रता भले ही मध्यम रही हो, लेकिन दहशत के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए।

भूकंप के कारण वरुणावत पर्वत के भूस्खलन क्षेत्र से मलबा और पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। इससे इलाके में खतरा और बढ़ गया है। फिलहाल, किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें स्थिति का जायजा ले रही हैं और सभी तहसीलों से जानकारी जुटाई जा रही है।

विशेषज्ञों ने पर्वतीय इलाकों में लगातार सतर्कता बरतने की सलाह दी है, क्योंकि भूकंप के झटके भूस्खलन और अन्य आपदाओं को बढ़ावा दे सकते हैं। प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -  भाजपा को हार का डर, शराब से चुनाव को कर रही प्रभावितः ललित जोशी
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News