कुमाऊँ
एजुकेशन कोच की टीम ने किया फाइनल में प्रवेश
हल्द्वानी। यूथ क्रिकेट क्लब में आयोजित फर्स्ट सी सी एल क्रिकेट लीग का आज पहला सेमीफाइनल खेला गया, एजुकेशनल कोच वर्सेस ऑटोमोबाइल्स के बीच खेले गए खेल में ऑटोमोबाइल्स की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 187 का टारगेट एजुकेशन की कोच की टीम को दिया। इसी के साथ रनों का पीछा करने उतरी एजुकेशन कोच की टीम ने मात्र 19 ओवर के अंदर आसानी से जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया ।
आज के मैन ऑफ द मैच कपिल रहे, जिन्होंने 68 रन की पारी खेली । आज के हमारे मुख्य अतिथि पार्षद पंकज चौफाल, ललित मेहरा , दीवान राठौर, प्रमोद तोलिया और राजेंद्र जोशी मौजूद रहे । आयोजक प्रणय शर्मा ,पीयूष तिवारी ,पवन मेहरा जीतू सिंह, दीपक तिवारी ,किशोर भंडारी, पवन कुवेरा मौजूद रहे।