Connect with us

उत्तराखण्ड

टनकपुर में दशानन रावड़, मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतलों का हुआ दहन, अधर्म पर धर्म की हुई जीत

टनकपुर गाँधी मैदान में 20 वां दशहरा महोत्सव
भव्य आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया

बता दें जनपद चम्पावत के टनकपुर गांधी मैदान में नौ दिन तक चली रामलीला का समापन शनिवार को रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के विशाल पुतलों के दहन के साथ हो गया। हवाई झूले, स्वादिष्ट व्यंजन और ऊंट की सवारी मेले में आकर्षण का केंद्र बने रहे। इसके अलावा, राम-रावण युद्ध का सुंदर मंचन नें भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कमेटी के मयंक पंत ने बताया कि महोत्सव का समापन रविवार को लकी ड्रॉ और पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा। इस मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे, सचिव मयंक पंत, संस्थापक नीरज सिंह, संस्थापक विशाल कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित परवेज, पंकज अग्रवाल, संजय गर्ग, प्रतिभा अग्रवाल, उपाध्यक्ष कल्पना आर्य, सुषमा गुप्ता, पूनम कोहली, नेहा पांडे, गीता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग में 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की मौके पर मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News