उत्तराखण्ड
तीर्थाटन व पर्यटन को सुगम एवं सरल बनाने के प्रयास हों
हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की प्रदेश कार्यकारिणी ने अपने गढ़वाल दौरे को पूर्ण करने के बाद व्यापारी समस्याओं का अवलोकन किया और पाया कि डेढ़ साल के कोविड- संक्रमण काल से बंद पड़े कारोबार को पटरी में लाने के लिए सरकार को तीर्थाटन व पर्यटन क्षेत्र में यात्रियों को आकर्षित करने के लिए उपाय प्रस्तुत करने होंगे । वर्तमान में सरकार द्वारा कोविड मानकों की सख्ती से यात्री परेशान हैं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि हमारे पर्वतीय क्षेत्र में बहुत छोटे छोटे व्यवसाई की रोजी-रोटी तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों की आवाजाही पर ही निर्भर हैं ऐसे में सरकार कोविड मानकों में सख्ती करके केवल डेढ़ माह के सीजन को बर्बाद करने पर तुली है। हम प्रदेश सरकार को सचेत करते हैं कि हमारे व्यापारी पिछले डेढ़ साल से रोजी रोटी के लिए जुझ रहे हैं और सरकार उनके कटे में नमक छिड़कने का काम कर रही है। एक संयुक्त बयान जारी करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष माधव प्रसाद सेमवाल, प्रमोद गोयल, दिनेश डोभाल, प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा , सुरेश बिष्ट, ईश्वरी प्रसाद मैखुरी आदि ने कहा है कि सरकार को व्यापारी समाज की ओर ध्यान देना पड़ेगा अन्यथा व्यापार जगत को सरकार का विरोध करने पर मजबूर होना पड़ेगा। नवीन वर्मा