कुमाऊँ
शहर के आठ इलाके फिर हुए माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील
हल्द्वानी में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से एक बार फिर से लोग दहशत में रहने के लिए मजबूर हैं और शहर के कुछ इलाके फिर से माइक्रो ज़ोन में तब्दील हुए हैं।
जिनमें निकट जल निगम कॉलोनी कॉलटैक्स, मकान नंबर 65 पालम सिटी रामपुर रोड, सीसवाली कंपाउंड निकट नैनीताल बैंक लाल डांट रोड, निकट हिंदू धर्मशाला मूनगली गार्डन, 402 नंदा अपार्टमेंट् निकट डीएवी स्कूल कुसुम खेड़ा, आस्था बिहार पंचक्की चौराहा, दो नेहरिया, आनंदपुरी फेस -1 निकट सिद्धिविनायक अस्पताल मुखानी, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निकट खोलिया मार्ट डहरिया आदि शामिल हैं। ऐसे में जहां पर गत दिवस पूर्व में भी कंटेनमेंट जोन और माइक्रो और मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे।वही वायरस की वजह से फिर से कंटेनमेंट जोन बनाने पड़ गए हैं शासन प्रशासन के द्वारा यहां सैनिटाइजिंग का कार्य करवाया जा रहा है।
















