कुमाऊँ
शारदा नदी में डूबते हुए आठ वर्ष के बच्चे का जल पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू
टनकपुर -सोमवार करीब दोपहर 12 बजे शारदा नदी में नहाते समय अचानक एक श्रद्धालु का बच्चा शारदा के तेज बहाव में बह गया, गरिमत रही वहां तैनात जल पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बहते हुए बच्चे पर नज़र पड़ गई, जिसे तुरंत जल पुलिस के जवान गौताखोर रविंद्र कुमार और स्थानीय निवासी सूरज शर्मा नें सकुशल रेस्क्यू करते हुए शारदा के तेज बहाव से बाहर निकाल लिया।
आपको बता दें डूबने वाला आठ वर्षीय श्रद्धालु बच्चा खुशल पुत्र कपिल राजपूत थाना बुलवा जिला लखनऊ का रहने वाला है यह अपने परिवार के साथ पूर्णागिरि दर्शन के लिए आया था वही श्रद्धांलुओं नें जनपद पुलिस का आभार व्यक्त किया
रिपोर्ट – विनोद पाल