Connect with us

ज्योतिष

देवशयनी एकादशी कल, मां तुलसी का होगा रोपण

हल्द्वानी। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ मदन मोहन पाठक ने बताया कि कल यानी 10 जुलाई सूर्यवार (रविवार) को देवशयनी एकादशी का पावन पर्व है और कल ही मां तुलसी का रोपण होगा जो हमारे सनातन संस्कृति में चला आ रहा है कल ही हरिशयनी एकादशी का उपवास भी रखा जाएगा साथ ही कल से चातुर्मास व्रत प्रारंभ होगें हमारे शास्त्रों में माता तुलसी का बड़ा ही महत्व है मां तुलसी भगवान श्री हरि विष्णु को अति प्रिय है जहां जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां किसी प्रकार की आधि व्याधि नहीं आ सकती न ही असुरी शक्तियां कुछ बिगाड़ सकती और सम्पूर्ण घर में सभी लोग स्वस्थ और प्रसन्न रहते हैं क्योंकि औषधीय गुणों से परिपूर्ण होने के कारण माता तुलसी घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होने देती।

अतः हम सब कल अपने घरों पवित्र एवं पूर्व दिशा में तुलसी माता के पौधे का का रोपण करेंगे आज के दिन से भगवान श्री हरि विष्णु शयन करते हैं इसी कारण इस दौरान सम्पूर्ण शुभ कार्य वर्जित रहते हैं । भगवान के शयन के पश्चात हम नित्य मा तुलसी की पूजा अर्चना करते हैं धूप दीप नैवेद्य अर्पित करते हैं प्रातः काल तुलसी को जल चढ़ाने से मनुष्य के समस्त दुर्गुण दुर्विकार दूर हो जाते हैं।

श्रीमद् देवी भागवत महापुराण पुराण के नवम स्कन्ध के अनुसार मां तुलसी साक्षात लक्ष्मी ज़ी का प्रतिरूप मानी जाती हैं कल तुलसी रोपण को लेकर लोगों की शंका निराधार है क्योंकि तुलसी को रविवार तोड़ना अपराध है न कि पौधे को रोपण करने में कोई समस्या नहीं है शास्त्रों में रविवार को तुलसी खाना और तोड़ना मना है पौधा लगाना नहीं इसलिए निश्चिन्त होकर कल प्रातः शुभ वेला में तुलसी का रोपण करें अक्षय फल की प्राप्ति होगी नियमित मां तुलसी को जल चढ़ाएं धूप दीप नैवेद्य अर्पित करें ऐसा करने से आप के घर में ऋद्धि सिद्धि का निवास होगा मां तुलसी आपको सुख सौभाग्य का वरदान देगी समस्त ज्योतिषी जिज्ञासाओ का समाधान आनलाइन वटसप पर किया जाता है डा मदन मोहन पाठक वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य 9411703908

Continue Reading
You may also like...

More in ज्योतिष

Trending News