उत्तराखण्ड
एकादशी की पहली होली पर खाटू श्याम भक्तों ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
रिपोर्ट – विनोद पाल
चम्पावत । टनकपुर और बनबसा के खाटू श्याम भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बनबसा से लेकर टनकपुर तक खाटू श्याम भगवान के भक्ति में भजनों में झूमते हुए एक भव्य शोभायात्रा निकाली। आपको बता दें शोभा यात्रा को बनबसा से लेकर टनकपुर नगर में घुमाते हुए टनकपुर खाटू श्याम मंदिर में यात्रा का समापन किया गया श। इस दौरान टनकपुर खाटू श्याम भक्तों ने यात्रा में शामिल बनबसा से आए भक्तों का स्वागत करते हुए उनके लिए जलपान की व्यवस्था की। जिसके बाद भक्तों ने आपस में मिलजुल कर खाटू श्याम बाबा के साथ रंग की होली और फूलों की होली खेली।
इस दौरान खाटू श्याम भक्त संजय अग्रवाल ने बताया आज एकादशी के शुभ दिन से खाटू श्याम भक्तों के होली की शुरुआत हो जाती है। जिसमें भक्तों की तरफ से प्रभु खाटू श्याम के साथ फूलों की होली खेली जाती है। इस दौरान वैभव अग्रवाल, मयंक गर्ग, संजय अग्रवाल, मनोज बत्रा, नरेश गर्ग आदि मौजूद रहे।