Uncategorized
10 लीटर कच्ची शराब के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार
मीनाक्षी
अवैध शराब के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस का अभियान लगातार जारी है. पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 50 वर्ष के बुजुर्ग तस्कर को गिरफ्तार किया है.बड़कोट पुलिस ने बीते शनिवार को यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगाण गांव जाने वाली सड़क के पास से एक मोहन सिंह थापा (50) पुत्र चंद्र बहादुर थापा मूल निवासी नेपाल हाल निवासी उत्तरकाशी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।उत्तरकाशी की पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने और नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए अवैध नशा करोबारियों के खिलाफ सक्रिय रहकर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. उत्तरकाशी पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा