कुमाऊँ
मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
चंपावत । जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत इस प्रचार रथ का परिचालन किया गया हैं। उल्लेखनीय हैं कि यह जागरूकता रथ जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्र की चारों ब्लाकों में जाकर आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के लिए 27 जनवरी से 12 फरवरी 2022 तक मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी एवं जनजागरूकता को फैलाएगा।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि हमारे देश, राज्य, गांव के विकास के लिए एक मजबूत लोकतंत्र बहुत जरूरी है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हम सभी को वोट करना जरूरी है। हमें जागरूक होकर अपने आस पड़ोस के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना होगा। ताकि हमारा वोट प्रतिशत बढ़ सके और हम अपने क्षेत्र के लिए एक अच्छा प्रतिनिधि चुन सकें। इसके साथ ही इस बार 80 वर्ष की आयु से ऊपर के मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं व कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि अगर वोटर लिस्ट में नाम नही हैं तो बी.एल.ओ. से संपर्क करे और अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं। या वोटर हेल्पलाइन एप भी डाउनलोड कर सकते है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपरजिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, स्वीप नोडल जीवन कलौनी समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर