Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

चुनावी रंजिश-भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, थाने के आगे धरने में बैठे

खटीमा। राज्य में चुनाव के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित मझोला गांव में भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव सामाग्री बांटने के मामले में कहासुनी हो गई थी। चुनाव के बाद यह घटना रंजिश में बदल गई। मामला मारपीट व फायरिंग तक पहुंच गया है। फिलहाल रोड जाम कर बवाल जारी है। इसी बीच राकेश टिकैत के पहुंचने की भी खबर है। खटीमा से सीएम चुने जाने पर यह हाट सीट बनी। उसके बाद चुनाव प्रचार के अंतिम दिन स्टिंग आपरेशन, पैसे बांटने व चुनाव सामग्री को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगने शुरू हो गए। खटीमा क्षेत्र दिनोंदिन चर्चा का केंद्र बनता जा रहा है।

मझोला गांव में मतदान से पूर्व चुनाव सामग्री वितरण को लेकर भाजपा व कांग्रेस समर्थकों के बीच नोंकझोंक हुई थी। दोनों पक्ष सिख समुदाय से के हैं। मतदान पूर्व हुई नोंकझोंक की खुन्नस चुनाव बाद निकाली जा रही है। आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जब वह शिकायत करने चौकी पहुंचे तो उनके साथ वहां भी मारपीट की गई। इसी दौरान एक आरोपित ने हवा में फायर कर दिया। इससे गुस्साए लोग 17 मील पुलिस चौकी के समक्ष धरने पर बैठ गए। उन्होंने मार्ग अवरुद्ध करने के साथ आरोपितों की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। यातायात बाधित होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों को देख पुलिस प्रशासन ने आसपास के थानों से पुलिस फोर्स को बुला लिया। पुलिस अधिकारियों द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस को तहरीर भी दी जा रही है। पुलिस ने आरोपितों में से एक को हिरासत ले लिया है। बताया जा रहा है कुछ सिख संगठनों ने इसकी सूचना राकेश टिकैत को दी है। बताया कि कुछ देर में राकेश टिकेत पहुंचने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं आक्रोशित लोगों ने अभी सड़क जाम कर रखी है।

यह भी पढ़ें -  भतरौंजखान में बस में बीड़ी पीने से किया मना तो, यात्री पर कर दिया चाकू से हमला
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News