Connect with us

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश में इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, मची अफरा तफरी

ऋषिकेश में रोड पर अचानक एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। आग लगने से बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया। दुकानदारों ने फायर सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। प्रथम दृष्टि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से स्कूटी में आग लगने की वजह बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी खड़ी थी, जिसमें अचानक आग लग गई। यह नजारा देखकर आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई और वह स्कूटी से दूर हो गए। आसपास के दुकानदारों ने भी यह नजारा देखा तो वह फायर सिलेंडर लेकर आग बुझाने के लिए दौड़े। लेकिन दुकानदारों की कोशिश बेकार गई। फायर सिलेंडर से स्कूटी में लगी आग नहीं बुझी।जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह स्कूटी में लगी आग को बुझाया। लेकिन जब तक आग बुझी तब तक स्कूटी जलकर खाक हो गई थी। फायर अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होने की वजह से स्कूटी में आग लगने की घटना प्रतीत हो रही है। गनीमत रही कि स्कूटी के आसपास और वाहन नहीं खड़े थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं आग घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा बस हादसे के घायलों का हाल जानने पहुंचे सांसद अजय भट्ट, मृतकों के परिजनों को ढाढस बधाया

More in उत्तराखण्ड

Trending News