Connect with us

Uncategorized

इस माह में कम आएगा बिजली का बिल, इतने पैसे प्रति यूनिट तक घटे दाम

यूपीसीएल ने मई महीने के लिए फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (FPPCA ) दरों का ऐलान किया है। इसके अनुसार बिजली बिल में औसतन 89 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी की गई है। इसके बाद आने वाले बिजली बिल में उपभोक्ताओं को इस छूट का लाभ मिलेगा।उत्तराखंड में इस महीने के बिजली बिल में राहत मिलने की उम्मीद है। दरअसल आयोग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत विद्युत क्रय लागत की तुलना में मार्च 2025 में विद्युत क्रय लागत में महत्वपूर्ण बचत हुई। इस बचत की राशि को यूपीसीएल द्वारा उपभोक्ताओं को मई 2025 के विद्युत उपभोग के लिए जारी किए गए बिलों में एफपीपीसीए मद के तहत छूट के रूप में प्रदान किया जाएगा। मई माह के लिए FPPCA दरों की घोषणा के अनुसार मई के बिल में प्रति यूनिट छूट दी जाएगी।UPCL द्वारा कुल 101 करोड़ रुपये (0.89 रुपये प्रति यूनिट) की छूट देने के आदेश जारी किए गए हैं। यूपीसीएल ने इससे पहले जुलाई 2024 में औसतन 0.30 रुपये प्रति यूनिट, अगस्त 2024 में 0.52 रुपये प्रति यूनिट, सितंबर 2024 में 0.23 रुपये प्रति यूनिट, अक्टूबर 2024 में 0.70 रुपये प्रति यूनिट, नवंबर 2024 में 0.88 रुपये प्रति यूनिट, दिसंबर 2024 में 0.85 रुपये प्रति यूनिट, और मार्च 2025 में औसतन 1.19 रुपये प्रति यूनिट की छूट दी थी।घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 26 पैसे से 71 पैसे तक की छूट मिलेगी। अघरेलू उपभोक्ताओं के लिए यह छूट 103 पैसे तक होगी। गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी के बिल में 97 पैसे की छूट मिलेगी, जबकि प्राइवेट ट्यूबवेल के बिल में 31 पैसे की कमी होगी। कृषि गतिविधियों के लिए प्रति यूनिट 44 पैसे से 51 पैसे की छूट होगी। एलटी और एचटी इंडस्ट्रीज के बिल में भी 95 पैसे की छूट मिलेगी। मिक्स लोड, रेलवे ट्रैक्शन और ईवी चार्जिंग स्टेशनों के बिलों में 89 पैसे की छूट दी जाएगी। वहीं अन्य निर्माण कार्यों के लिये अस्थायी विद्युत आपूर्ति के लिए 110 पैसे की छूट मिलेगी।

More in Uncategorized

Trending News