उत्तराखण्ड
कार्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र से 8 अतिक्रमण अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाये
रामनगर। कार्बेट टाइगर रिजर्व वन क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण को चिन्हीकरण करने का सिलसिला आज भी जारी रहा। वन अधिकारियों का कहना है कि वन क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर गतिमान है।
कार्बेट टाइगर रिजर्व के उप निदेशक दिगंत नायक ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के झरना रेंज में मंगलवार को भी गठित टीम द्वारा वन क्षेत्र में निर्मित एक अवैध धार्मिक संरचनाओं का चिन्हीकरण कर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि किसी भी जनमानस, संस्था द्वारा वन क्षेत्र में बनाई गई धार्मिक संरचनाओं पर अपने धारणाधिकार प्रस्तुत न किए जाने पर वन क्षेत्राधिकारी झिरना के नेतृत्व में गठित टीम ने अव्यवस्थित एक अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटा दिया। इसके साथ ही वन क्षेत्र को अपने प्राकृतिक स्वरूप में लाया गया। इससे पूर्व बिजरानी व ढेला रेंज में भी कुल 7 धार्मिक संरचनाओं को हटाया जा चुका है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से अब तक 8 अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाया जा चुका है।