Uncategorized
ब्रेकिंग-आपदा प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में रखी गयी आपातकालीन बैठक।
रिपोर्ट- विनोद पाल
चम्पावत- SDRF, NDRF सहित सभी एजेंसियां अलर्ट पर; रिहायशी इलाकों में सतर्कता के निर्देश
जलभराव व कटाव से नुकसान रोकने को लेकर ज़मीनी स्तर पर सख्त निगरानी के निर्देश
राहत शिविर तैयार, स्वास्थ्य व पुलिस व्यवस्था भी हाई अलर्ट पर
वर्तमान मौसम परिस्थितियों एवं संभावित आपदा को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले की समग्र स्थिति की समीक्षा की गई तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
वीसी के माध्यम से उपजिलाधिकारी टनकपुर ने अवगत कराया कि क्षेत्र में QRT द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है, और SDRF एवं NDRF की टीमें पूरी तरह से अलर्ट व तैयार स्थिति में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में कहीं भी जलभराव की स्थिति नहीं है, परंतु सतत निगरानी जारी है।
जिलाधिकारी ने पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित समस्त फील्ड स्टाफ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर उपस्थित रहें तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें, बिजली व पेयजल आपूर्ति को बिना बाधा बनाए रखने हेतु संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए।
खंड विकास अधिकारीयों से जिलाधिकारी ने विभिन्न गांवों की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जहाँ भी नालियों का अवरोध (ब्लॉकेज) है, उन्हें तुरंत खोलने तथा जलभराव की रोकथाम हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
फसलों व भूमि के कटाव से हुए नुकसान का तुरंत सर्वे कराकर राहत कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
नगर पालिका परिषदों के अधिशासी अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि संभावित आपदा से निपटने हेतु राहत शिविर तैयार कर लिए गए हैं।
नदी व नालों के किनारे बसे रिहायशी इलाकों को चिन्हित कर वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं की नियमित निगरानी की जाए ताकि किसी आपात स्थिति में तत्काल उपचार सुनिश्चित किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपति ने सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट पर रहने एवं थानों में नाइट ड्यूटी ऑफिसर की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले की समस्त पुलिस इकाइयाँ पूरी तरह से सतर्क रहें।
जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की किसी भी संभावना से निपटने के लिए समन्वित प्रयास और सतर्कता आवश्यक है। सभी विभाग एकजुट होकर तत्काल प्रतिक्रिया तंत्र को प्रभावी बनाए रखें, ताकि जन-धन की हानि से बचा जा सके।
बैठक मुख्य विकास अधिकारी डॉ० जी एस खाती, अपर जिलाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।



