Uncategorized
हल्द्वानी: ठंडी सड़क पर अतिक्रमण हटाओ अभियान, कार में शराब पीता रंगेहाथ पकड़ा टैक्सी ड्राइवर
मीनाक्षी
हल्द्वानी। नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने एरोड्रम रोड, तिकोनिया चौराहा और ठंडी सड़क क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथ पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया तथा एक ट्रॉली सामान को जप्त किया गया।अभियान के दौरान निगम टीम ने एक टैक्सी ड्राइवर को कार के भीतर शराब पीते हुए रंगेहाथ पकड़ा। पूछताछ में ड्राइवर ने सफाई दी कि घर में बच्चे हैं, इसलिए वह गाड़ी में बैठकर शराब पी लेता है। ड्राइवर की इस हरकत पर निगम अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब की बोतल (पव्वा) लेकर कार से बाहर भी उतर आया था।





