Connect with us

उत्तराखण्ड

ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता से मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी

काशीपुर। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता को किसी ने डाक से पत्र भेजकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। ईई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अजीत कुमार यादव ने बताया कि 05 जनवरी को उनके कार्यालय की डाक में एक रजिस्ट्री प्राप्त हुई। इसमें किसी व्यक्ति ने उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। साथ ही रंगदारी न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं। यह वास्तव में धमकी है अथवा किसी की शरारत, पुलिस सभी पहलुओं को देखते हुए मामले की जांच में जुटी है। मामले को लेकर अधिशासी अभियंता के परिवार में दहशत है।
अभय सिंह, एएसपी, काशीपुर का कहना है कि ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता को रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र मिला है। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। यह किसी की शरारत भी हो सकती है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग -टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे हुआ पूरा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News