कुमाऊँ
एमबी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने साहित्यिक संगठन के तहत विहंगावलोकन विषय पर प्रकाश डाला
हल्द्वानी। गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन व्याख्यानमाला के क्रम में आज एमबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने साहित्यिक संगठन के तहत एक विहंगावलोकन विषय पर प्रकाश डाला गया।
लखनऊ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष प्रो. एसएच आबिदी ने विभिन्न आलोचकों के भिन्न-भिन्न विचारों की व्याख्या तर्कपूर्ण तरीके से उदाहरणों सहित प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि समय के साथ विभिन्न स्थापित सिद्धांतों का परिमार्जन होता रहता है। इस अवसर पर प्रो. आबिदी द्वारा विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए समस्त प्रश्नों के तथ्यपरक उत्तर भी दिये गए। कार्यक्रम का प्रारंभ पारंपरिक तरीके से पूजा बोरा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ।
संयोजक प्रो. हेमन्त कुमार शुक्ला ने कहा कि शिक्षकों व विद्यार्थियों के सहयोग से भविष्य में भी बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे। व्याख्यानमाला का संचालन सह-संयोजक डाॅ नीलोफर अख्तर ने किया। इस दौरान आयोजन सचिव डाॅ कविता बिष्ट, डाॅ कविता पंत, डाॅ शकेबा सिद्दीकी, सुनील सिंह राठौर, प्रो. बीआर पंतगुलनाज़, निर्मल मेहता, भावेश पाठक, विनीता उपाध्याय, सुदर्शन उपाध्याय, जया कुंवर, अंकित कुमार, दीक्षा पंत, मोनिका जोशी, आदि शोधार्थी व विद्यार्थी मौजूद रहे।