कुमाऊँ
आखिरी तारीख को कई प्रत्याशियों ने करवाया नामांकन
रानीखेत (संवाददाता )। आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी तारीख को रानीखेत विधानसभआ से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर करन माहरा ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सीमित संख्या के सहयोगियों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा किए गए कार्यो को लेकर मैं जनता के बीच जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करुंगा।
करन माहरा ने कहा कि आज देश और प्रदेश की जनता महंगाई और बेरोज़गारी से परेशान हैं। इस विधानसभा चुनावों में जनता ने मन बना लिया है कि इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बना कर रहेंगे। रानीखेत विधानसभा को और बेहतर बनाने के लिए इस बार विधानसभा की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से जीता कर विधायक बनायेंगी।
वहीं आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होने से पहले सल्ट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत रावत ने अपने समर्थकों के साथ रानीखेत तहसील पहुंच कर निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन प्रपत्र जमा करवाया। वहीं रानीखेत विधानसभा से हिमानी नैनवाल और दीपक करगेती ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया।
इस बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। इसी क्रम में रानीखेत विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नन्दन सिंह बिष्ट ने कोविड के नियमों का पालन करते हुए सीमित संख्या में सहयोगियों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रहीं है, और इस बार उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जीता कर उत्तराखंड में सरकार बनाएगी।
वहीं रानीखेत विधानसभा की जनता आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल जोशी पर आस लगा रही थी, कि रानीखेत विधानसभा से उन्हें पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी। लेकिन अन्तिम समय में पार्टी ने नन्दन सिंह बिष्ट को रानीखेत विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया, इस विषय पर जोशी ने बताया कि व्यक्ति से बड़ी पार्टी होती है, और पार्टी का निर्णय सर्वमान्य होता है। नन्दन सिंह बिष्ट तो एक चेहरा है। चुनाव तो आम आदमी लड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ने जा रहें हैं। मैं विश्वास के साथ बताना चाहता हूं कि हम रानीखेत विधानसभा सीट जीतने जा रहें हैं।