Uncategorized
शीतकालीन यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के बावजूद भी शीतकालीन यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है। बाबा केदार और मद्महेश्वर भगवान की डोली शीतकाल के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होती है।
शीतकालीन यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह
ओंकारेश्वर मंदिर में 6 महीने तक बाबा केदारनाथ और मद्महेश्वर के दर्शन होते हैं। बाबा केदार के दर्शन के लिए रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सोमवार यानी 30 दिसंबर को 518 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। पांडुकेश्वर में 364 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। जबकि मुखबा में 18 और आठ यात्री खरसाली पहुंचे। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। ठंड से बचाव के लिए भी पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं।
15 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
30 दिसंबर तक 15,314 तीर्थयात्री चारधाम के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन कर चुके हैं। इनमें बाबा केदारनाथ के शीतकालीन प्रवासस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में सर्वाधिक 6,482 श्रद्धालु पहुंचे हैं। जबकि पांडुकेश्वर में 5,104 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। श्री गंगोत्री धाम के प्रवास स्थल मुखबा में 3,114 और श्री यमुनोत्री धाम के प्रवास स्थल खरसाली में 614 तीर्थयात्री मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं।