Connect with us

Uncategorized

शीतकालीन यात्रा को लेकर उत्साह : नए साल पर नृसिंह मंदिर में उमड़ी रही श्रद्धालुओं की भीड़

मीनाक्षी

बदरीनाथ धाम के प्रथम पड़ाव नृसिंह मंदिर में नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी दिखी. बता दें शीतकालीन यात्रा शुरू होने के बाद से करीब छह हजार श्रद्धालु नृसिंह मंदिर के दर्शन कर चुके है।नव वर्ष के पहले दिन जोशीमठ स्थित भगवान नृसिंह मंदिर और शंकाराचार्य गद्दी स्थल दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. लगभग तीन सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने नृसिंह भगवान मंदिर में दर्शन किए. जानकारी के लिए बता दें शीतकालीन यात्रा शुरी होने के बाद से करीब छह हजार श्रद्धालु नृसिंह मंदिर के दर्शन कर चुके हैं.बदरी-केदार मंदिर समिति के प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट ने बताया कि शीतकालीन यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक करीब छह हजार श्रद्धालु नृसिंह मंदिर के दर्शन कर चुके हैं. बीते दिनों औली में बर्फबारी के बाद पर्यटकों की भीड़ बढ़ी है. औली आने वाले पर्यटक भी नृसिंह मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.कुलदीप भट्ट ने बताया कुछ लोग पांडुकेश्वर में स्थित योग ध्यान बदरी के दर्शन करने भी पहुंच रहे हैं. इस तरह शीतकाल में लोग पर्यटक स्थलों के नजारे लेने के साथ ही मंदिरों के भी दर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए रहने खाने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शीतकालीन यात्रा को लेकर देश भर के लोगों में उत्साह दिख रहा है. इस कारण सभी जगह शीतकालीन गद्दी स्थलों पर अच्छी खासी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो.

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी

More in Uncategorized

Trending News