उत्तराखण्ड
पर्यावरण प्रेमी आशुतोष पंत ने किया निशुल्क फलदार पौधों का वितरण
शंकर फुलारा – संवाददाता
ओखलकाण्डा। पर्यावरण, निर्मल, सन्त स्वभाव सदृश डॉ. आशुतोष पन्त जी ने ओखलकाण्डा विकास खण्ड के डालकन्या ग्राम सभा के लगर, देवनगर,कुमल्टा, भोलापुर आदि स्थानों में जाकर आम , कटहल, अमरूद, जामुन, आंवला, तेजपत्ता आदि के फलदार पौधे नि: शुल्क वितरित किए जिसमें डालकन्या ग्राम सभा के परिश्रमी, समाजसेवी युवाओं ने साथ दिया।
डॉ. पन्त विगत ३० वर्षों से अपनी पिताजी की स्मृति में प्रतिवर्ष अपने वेतन से चार लाख से ऊपर फलदार पौधे पूरे उत्तराखण्ड में नि: शुल्क वितरित कर चुके हैं जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही आम आदमी को इनके प्रयासों से प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो रहा है।धन्य है यह पावन धरा जिसमें ऐसे परोपकारी सपूत जन्म लेते हैं।
जिस प्रकार पर्यावरण प्रेमी डॉ आशुतोष पंत जी ने सन 1988 से आज तक अपने निजी खर्चे से 4 लाख पौध लगभग निःशुल्क भेंट किए शायद ही आज तक यह परोपकार किसी ने किया हो मुझे लगता है ऐसे महान आत्मा/व्यक्ति को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाना चाहिए ।
हमारी राज्य सरकारें व केंद्र सरकार के सर्वेक्षण कर्ताओं व विशेषज्ञों को ऐसे महान व्यक्ति को संज्ञान में लेना चाहिए और इन्हें जल्दी ही नवाजना चाहिए ।क्योंकि आज पूरे विश्व में पर्यावरण सुरक्षा हेतु पहल की जा रही है जो समय अनुसार जरूरी भी है तो ऐसे स्वयं सेवकों का मनोबल सरकारों को अवश्य बढ़ाना चाहिए।
कार्यक्रम में शामिल डॉ आशुतोष पंत पर्यावरण प्रेमी पूर्व आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ,डॉ हेमंत कुमार जोशी ,डॉ कमल चन्द्र बेलवाल,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कमल पनेरु, मंगल दल अध्यक्ष चन्दन पनेरु ,सचिव मनोज पनेरु,जनचेतना समिति अध्यक्ष रमेश पनेरु,सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र पनेरु आदि मौजूद रहे।