उत्तराखण्ड
पर्यावरण संरक्षण समिति नें चलाया विशेष सफाई अभियान, स्वच्छता सफाई के प्रति ली गयी शपथ
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – गुरूवार को पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में नगर और ग्रामीण क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण समिति नें नगर के टीआरसी परिसर और ग्राम पंचायत गेंडाखाली में विशेष सफाई अभियान चलाया साथ ही सभी के द्वारा स्वच्छता सफाई के प्रति शपथ लेते हुए लोगों को जागरूक किया गयापर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी नें बताया 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें हमारी टीम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने अपने क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने का संकल्प लेते हुए स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है।उन्होंनें कहा स्वच्छता पखवाड़े के दौरान हमारी टीम की सफाई अभियान की मुहिम लगातार जारी रहेगी।इस अवसर पर अध्यक्ष दीपा देवी के अलावा मनोज कुमार, महेश कुमार आर्या, सरिता देवी, महक, यामिनी, यश, तनू, गीताजंली, दिया, सौरभ, आन्या, लक्ष्मी, राशि और ग्रामीण क्षेत्र में ऊषा देवी, गोदावरी देवी ,कविता देवी ,वार्ड मेंबर अनीता देवी ,नेहा देवी, आशा देवी ,सरिता देवी ,कमला देवी ,आरती देवी ,बालिकाओं में माधुरी ,लक्ष्मी ,महिमा, निशा पायल, ईशा, कीर्ति सहित तमाम महिलाएं उपस्थित रहीं।