Connect with us

उत्तराखण्ड

पर्यावरण संरक्षण समिति नें शारदा घाट पर चलाया विशेष स्वच्छता अभियान: नगर को स्वच्छ रखने का दिया सराहनीय संदेश

टनकपुर ( चम्पावत ) उत्तरायणी पर्व से एक दिन पहले पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम ने अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में शारदा घाट पर चलाया विशेष स्वच्छता अभियान। एक ओर जहाँ टनकपुर सहित समूचे प्रदेश में निकाय चुनाव सर पर चढ़ कर बोल रहा है, वहीं पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान का श्रीगणेश किया गया है। इसके अलावा उन्होंनें आगामी प्रत्येक रविवार को तीन बजे से चार बजे तक पवित्र पाविनी शारदा नदी की स्वच्छता, निर्मलता व अविरलता के लिए सफाई अभियान का संकल्प लिया है

पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उनकी टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार मुहिम चलायी जा रहीं है, इसके साथ ही अपने नगर को स्वच्छ बनाने के संकल्प के साथ आज उत्तरायणी पर्व से एक दिन पूर्व विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया गया है। इसी अभियान के तहत पवित्र शारदा नदी के तट पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। ताकि शारदा नदी में आस्था की डुबकी लगाने वाले भक्तो की आस्था बनी रहें। उन्होंनें घाट पर आने वाले तीर्थयात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों से सफाई व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान किये जाने की अपील की। उन्होंनें कहा सभी को सबसे पहले अपने घर, मोहल्ले, गांव और नगर से इस अभियान को शुरू करना चाहिए, जिससे देवभूमि उत्तराखंड देश में स्वच्छता की मिसाल कायम कर सके ।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी के अलावा मधु देवी, सुनीता सक्सेना, बिमला देवी उषा देवी, पूजा देवी, आशा देवी, भगवान देवी, ओमवती देवी महक के अलावा तमाम महिलाये और टीम के बालक बालिकाये मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें -  स्थानीय लोगों को रोजगार मेरी पहली प्राथमिकता: ललित जोशी

More in उत्तराखण्ड

Trending News