उत्तराखण्ड
बनभूलपुरा से अब तक चार सौ से अधिक लोगों का पलायन का अनुमान,पुलिस ने कराया 25 दंगाई का मेडिकल
हल्द्वानी। दहशत और लगातार कर्फ्यू से तंगहाल होकर बनभूलपुरा से अब तक चार सौ से अधिक लोग घरों में ताला लगातार पलायन कर गये हैं। पलायन कर रहे लोगों पर पुलिस की पैैनी नजर है। कोई दंगाई बचकर भाग न सके इसके लिए पुलिस शहर के बाहरी क्षेत्र मुख्य मार्गो पर वाहनों की चेकिंग भी कर रही है। लगातार लोगों से पूछताछ की जा रही है।अभी बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है। यहां पर पैरामिलिट्री की चार कंपनी तैनात कर दी गई है। पुलिस के साथ चौबीस घंटे जवान बदल बदल कर ड्यूटी दे रहे हैं।
25 दंगाईयो का मेडिकल कराने अस्पताल लाई पुलिस, देखने उमड़ी भीड
बनभूलपुरा बवाल के 25 दंगाईयो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आज पुलिस उन्हें बेस हॉस्पिटल लेकर आई जहां उनका मेडिकल कराया जा रहा है l इसके बाद सभी दंगाइयों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आपको बता दे की 8 फरवरी को दंगाइयों ने बनभूलपुरा में आगजनी मारपीट की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस लगातार दंगाइयों के धरपकड़ कर रही है। सोमवार को 25 दंगाईयो का मेडिकल कराने पुलिस अस्पताल लाई, इस दौरान उनको देखने के लिए भीड़ उमड़ी, बनभूलपुरा बवाल के जिन 25 दंगाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उन्हें बेस हॉस्पिटल लेकर आई जहां उनका मेडिकल कराया जा रहा है l इसके बाद सभी दंगाइयों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 8 फरवरी को दंगाइयों ने बनभूलपुरा में आगजनी मारपीट की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस लगातार दंगाइयों के धरपकड़ कर रही है।