Uncategorized
परीक्षा पास करने के बाद भी यूनिवर्सिटी ने 700 छात्र-छात्राओं को किया फेल
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में बैक परीक्षा पास करने के बाद भी सैकड़ों छात्र- छात्राओं को अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है। विश्वविद्यालय की इस लापरवाही का खामियाजा 700 से अधिक विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में अब अंकतालिकाओं में हुई गड़बड़ी को सुधारने के लिए छात्र- छात्राएं विश्वविद्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं।एसएसजे विश्वविद्यालय के अधीन चार परिसर और 36 महाविद्यालय के 700 से अधिक छात्र- छात्राओं ने स्नातक सेमेस्टर की बैक परीक्षाएं दी। परीक्षा में सफल होने के बाद भी उनकी अंकतालिका में उन्हें अनुत्तीर्ण दिखाया गया है। इनमें से अधिकांश विद्यार्थी अब स्नातक की पढ़ाई भी पूरी कर चुके हैं। लेकिन अंकतालिकाओं में अब भी कोप दिखने से विद्यार्थियों की चिंताएं बढ़ गई हैं।विवि प्रबंधन के मुताबिक ऐसे छात्र-छात्राओं की संख्या सात सौ के करीब है। अंकतालिकाओं में सुधार के लिए विश्वविद्यालय पहुंच रहे छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि पहले भी विवि की ओर से अंकतालिकाओं में काफी लापरवाही बरती गई थी। लेकिन अब तक गलतियों को सुधारा नहीं जा सका है। जिसका खामियाजा विधार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।



