उत्तराखण्ड
आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पहाड़ी जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है।
अगले तीन दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार अगले तीन दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए अलर्ट जारी किया है। जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में मौसम शुष्क बना रहेगा।