Connect with us

उत्तराखण्ड

हर रविवार पैदल चलें अभियान का हुआ शुभारंम, तीन घंटे मोबाईल का करें त्याग

रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । पुस्तक मेला आयोजन समिति द्वारा ‘हर रविवार पैदल चलें या साइकिल से चलें’ अभियान का शुभारंभ विजन पब्लिक स्कूल टनकपुर से ककराली गेट टनकपुर तक किया गया।
टनकपुर पुस्तक मेला आयोजन समिति के सचिव नवल किशोर तिवारी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना तथा स्वयं को स्वस्थ बनाए रखने हेतु लोगों को जागरूक करना है साथ ही सामाजिक मूल्यों का संवर्धन और संरक्षण करना है।

उन्होने बताया कि इसके साथ ही पुस्तक मेला आयोजन समिति लोगों से निवेदन करती है कि हर रविवार सायं 7:00 से 10:00 तक मोबाइल का प्रयोग ना करें। शिक्षक एवं नशा उन्मूलन अभियान से लोगों को जागरूक करने वाले त्रिलोचन जोशी ने लोगों से आग्रह किया कि वे प्रत्येक रविवार को पैदल चलें या साईकिल चलाएं। अपरिहार्य स्थिति में ही मोटर वाहन का प्रयोग करें।

कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी ने कहा कि यदि हम थोड़े समय के लिए भी मोबाइल को छोड़ने की आदत विकसित करें तो हम अपने परिवार और बच्चों का भविष्य सुरक्षित रख सकते हैं।

खटीमा से पहुंचे पर्यावरणविद एवं फिटनेस ट्रेनर श्री रमेश चौहान ने हर परिवार से इस अभियान से जुड़ने की अपील की तथा रोगमुक्त जीवनशैली के लिए ऐसे अभियानों को आवश्यक बताया। यात्रा में पुस्तक मेला आयोजन समिति के रविंद्र पांडे, कपिल भार्गव, रमेश चौहान, गोपाल बिष्ट, सुखदेव जोशी, त्रिलोचन जोशी के साथ-साथ कार्कीफार्म फार्म वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रविंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष कुशल सिंह राणा, उपाध्यक्ष रेखा साहू, अनिता साहू, अनिता नैथानी,माया, अक्षिता नैथानी, संजय चौडाकोटी, बृजेश जोशी, शुभम मेहरा, विवेक भंडारी, पंकज शर्मा, करण सिंह,दीपक राय,संजय गहतोड़ी, नितिन भारती.सुभाष चंद,आदि लोग उपस्थित थे। मित्र पुलिस द्वारा अभियान को सफल बनाने पर सहयोग प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी नें कहा किसी भी व्यक्ति को तहसील स्तर की समस्याओं के लिए न लगाने पड़े मुख्यालय के चक्कर,सुनी जन समस्याएं
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News