उत्तराखण्ड
जिला निर्वाचन अधिकारी के देखरेख में ईवीएम हुई सीलबन्द
चंपावत। सामान्य विधानसभा चुनाव 2022 के पारदर्शी एवं निष्पक्ष संपादन हेतु आज माननीय भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक एम.आर. रवि कुमार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर तथा आरओ लोहाघाट, आरओ चंपावत एवं सभी उम्मीदवारों / प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम को सील कर पालिका भवन में बने स्ट्रॉन्ग रूम में सील बंद किया गया। विधानसभा चंपावत के लिए भवन के निचले तल को स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है एवं ऊपरी मंजिल को विधानसभा लोहाघाट को स्ट्रोंगरूम बनाया गया है।
इस दौरान सभी प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों ने स्ट्रॉन्ग रूम में रखी मशीनों का अवलोकन कर तथा सील बंद किए जाने पर सहमति प्रकट कर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान माननीय प्रेक्षक ने कहा कि चुनाव का निष्पक्ष संचालन किया गया है एवं किसी भी प्रकार का भेदभाव किसी के प्रति नहीं किया गया है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने सभी उम्मीदवारो एवं उनके प्रतिनिधियो की सहमति से स्ट्रॉन्ग रूम को सीलबंद करवाया तथा कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के मानको के अनुरूप सभी प्रक्रियाएं कार्यान्वित की गई हैं।
इसके बाद माननीय प्रेक्षक द्वारा सभी प्रत्याशी/प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदाता, एवं मतदान से संबंधित सभी प्रपत्रों की जांच की। इस दौरान उन्होंने सुनिश्चित किया की सभी रिपोर्ट्स का विवरण एक है तथा सभी को इस बारे में रैंडमली बिंदुओं की जांच भी कराई। उन्होंने कहा की किसी भी बूथ पर 90 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग नही हुई। विधानसभा चंपावत में सबसे ज्यादा वोटिंग मनिहारगोठ बूथ के कक्ष संख्या 01 में 88.39 प्रतिशत हुई एवं सबसे कम वोटिंग 33.4 प्रतिशत तल्दी दिनाडा बूथ में हुई है। लोहाघाट विधान सभा में सबसे ज्यादा वोटिंग 79.90 प्रतिशत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालचौड़ा बूथ में हुई एवं सबसे कम वोटिंग 39.90 प्रतिशत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कायल बूथ में हुई।
इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन की प्रशंशा करते हुए कहा की जिला प्रशासन ने सभी कार्य पूरी ईमानदारी एवं बहुत अच्छे से निभाए हैं। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को बधाई प्रेषित की।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम सदर अनिल कुमार चन्याल, एसएसबी प्रभारी अंकित रावत, सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह मेहरा, आप प्रत्याशी राजेश बिष्ट, निर्दल उम्मीदवार धीरज लडवाल, प्रतिनिधि मुकुल ढेक, गौरव पांडे, रमेश चंद्र भट्ट समेत अन्य मौजूद रहे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर