कुमाऊँ
भूतपूर्व सैनिक पर बाघ ने किया घात लगाकर हमला
रानीखेत। पहाड़ों में बाघ का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं न कहीं लगातार बाघ लोगों पर हमले करते आ रहा है। सिंगोली गांव रानीखेत में आज भूतपूर्व सैनिक पर बाघ ने घात लगाकर हमला कर दिया घायल पूर्व सैनिक को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
आपको बता दें सिंगोली गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक गोविंद सिंह परमार घर से कुछ दूर श्रावण मास पर कथा सुनने गए थे। देर शाम वापस लौटते समय पैदल मार्ग पर घात लगाए गुलदार से सामना हो गया। इससे पहले कि गोविंद सिंह कुछ समझ पाते गुलदार झपट गया। इस दौरान गुलदार ने गोविंद सिंह के सिर पर पंजे से प्रहार कर दिए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हो हल्ला सुन गांव के लोग एकत्र हुए। ग्रामप्रधान महेंद्र डोगरा ने बताया कि घायल को तत्काल सैन्य अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। गुलदार के हमले से गांव के लोग भयभीत हैं।