उत्तराखण्ड
रामनगर के पूर्व सैनिकों व वीर नारियो द्वारा वन रैंक वन पेंशन की, करी गई मांग
रामनगर पूर्व सैनिक उत्थान एवम कल्याण समिति के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी व सभी सदस्यों द्वारा मिलकर वन रैंक वन पेंशनकी मांग को रखते हुए शहर भर में रैली निकालकर अपना मांग प्रदर्शन किया गया। रैली में पूर्व सैनिकों व वीर नारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, रैली शहीद पार्क लखनपुर मे शहीदो को याद करते हुए व संगठित पूर्व सैनिको को वन रैंक वन पेंशन के बारे मे बताने के बाद निकाली गयी।
रामनगर तहसीलदार विपिन चंद्र पंत को माननीय प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री महोदय हेतु ज्ञापन सौपा गया, वन रैंक वन पेंशन की मांग पर समिति अध्यक्ष कुलवंत सिंह रावत द्वारा बताया गया कि पूर्व सैनिकों को पूर्व में दिया गया वन रैंक वन पेंशन में अभी भी कई विसंगतियां शामिल है जिस वजह से पूर्व सैनिक व वीर नारियां इस नए पेंशन स्केल से खुश नहीं है, सरकार द्वारा 7 नवंबर 2015 को निकाला गया नोटिफिकेशन,पेंशन फार्मूला पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को बिल्कुल भी लाभ नहीं दे पाया।
वही पूर्व सैनिक संगठन रामनगर के सचिव भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया सरकार द्वारा अभी जनवरी 2023 में निकाले गए नए नोटिफिकेशन में यह तारीख बदलकर 2014 कर दी गई है,जिससे कुछ विसंगतियां पेंशन फार्मूले में और भी बढ़ गई हैं, वन रैंक वन पेंशन का सबसे अधिक फायदा जो वीर नारियो, सरदार साहिबान व जवानों को होना चाहिए था वह इस नोटिफिकेशन मे विसंगतियां होने की वजह से,पूर्व सैनिकों को वीर नारियों को नहीं मिल पाया है।
वही सचिव का कहना है कि समान रैंक और सेवा अवधि से सेवानिवृत्त सैनिकों को एक समान पेंशन दी जाए,भले ही उनकी सेवानिवृत्ति किसी भी वर्ष हुई हो, रैली मे पूर्व सैनिक संगठन कल्याण एवम उत्थान समिति के सभी पदाधिकारी,बड़ी संख्या मे वीर नारिया व पूर्व सैनिक शामिल हुए।