कुमाऊँ
प्रभव फुलारा का 12वीं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन
हल्द्वानी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में गुरूकुल इन्टरनेशनल स्कूल के 12वीं के छात्र प्रभव फुलारा ने बिना कोचिंग के 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। बता दें कि सीबीएसई 10वीं में प्रभव ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। प्रभव ने बताया कि वह आई.आई.टी. परीक्षा की तैयारी भी साथ-साथ कर रहे हैं, इसलिए उनके पास इस बार तैयारी का डबल लोड था। अतः आशातीत अंक प्राप्त नहीं कर पाये। प्रभव ने जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा अच्छे अंकों से पास कर ली है, अगले माह जून में जे.ई. ई. एडवान्स की परीक्षा देने वाले हैं, उसी की तैयारी में लगे हैं। प्रभव के पिता बी.डी. फुलारा जो कि हल्द्वानी से प्रकाशित एक साप्ताहिक समाचार-पत्र के संपादक हैं। माता चन्द्रा फुलारा कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की संचालिका हैं।
परिजनों ने बताया कि उन्हें बेटे प्रभव पर फक्र है कि उन्होंने आज तक कभी कोचिंग नहीं ली। हमें उम्मीद है कि प्रभव जिस तरह लगन व मेहनत से आई.आई.टी. की तैयारी में लगे हैं, अपने मकसद में अवश्य कामयाब होंगे।