Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर में आबकारी विभाग की टीम ने चलाया अभियान, अवैध शराब की भट्टी तोड़ी

रामनगर। जिलाधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र रामनगर में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध समय समय पर अभियान चलाकर थारी तथा करिलपुरी एवं अर्जुननाला के जंगलों मे अवैध शराब की भट्टी लगी हुई मिली। जिसे टीम ने प्रातः 11बजे से करिलपुरी पहुंच कर भट्टी तोड़ी गई और मौके पर शराब संबंधी समस्त उपकरणों को कब्जे में लेकर तथा शराब बनाने वाली सामग्री समूल नष्ट करते हुवे लगभग 2500 kg लहन नष्ट किया गया और लगभग 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुईं। बरामद शराब को कब्जे मे लेकर फरार तस्करों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 मे अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है और मौके पर टीम ने भट्ठियों चलने वालों की तस्करों की पहचान कर उनकी संपत्ति की जांच कर चिन्हित कर कार्यवाही की जायगी। टीम में उमेश पाल आबकारी निरीक्षक, धर्म सिंह आबकारी सिपाही, जगवती आबकारी सिपाही अल्का आबकारी सिपाही आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  पुलिस अधीक्षक निरीक्षण करते पैदल पहुंच गए केदारनाथ।

More in उत्तराखण्ड

Trending News