उत्तराखण्ड
अपने ही भाई का अपहरण कर मांगी फिरौती, ऐसे हुआ खुलासा
हरिद्वार में एक युवक ने अपनी ही मौसी के बेटे के नाम पर उसके परिजनों से चार लाख की फिरौती की मांग की। युवक के परिजनों की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भाई के अपहरण के नाम पर मांगी फिरौती
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित अनिल कुमार निवासी मंदाकिनी कॉलोनी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटे अथर्व (10) के साथ रहता है। बीते दो अक्टूबर को उनके साढ़ू का बेटा वैभव आनंद मूलरूप निवासी मंगलौर और हाल निवासी मुजफ्फरनगर घर आया हुआ था।
परिजनों को डराकर की पैसों की मांग
वैभव ने उन्हें बताया कि दो सप्ताह पहले उसे तीन बाइक सवार मिले थे। उन्होंने उससे उनके घर की जानकारी ली। इस पर उसने उन्हें पूरी जानकारी दे दी थी। चार दिन बाद काले रंग की स्कार्पियो में 25 बदमाश मिले थे। उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उनके बेटे अथर्व की जानकारी मांग ली।
आरोपित ने मांगी चार लाख की फिरौती
इस दौरान वैभव के पास एक नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई थी। वैभव ने बताया कि यह कॉल फिरौती के लिए थी। यह लोग चार लाख की मांग कर रहे हैं। अगर उन्हीं चार अक्तूबर तक चार लाख नहीं दिए तो वह अथर्व का अपहरण कर लेंगे।
आरोपित के खिलाफ मुकादमा दर्ज
जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि जांच में पता चला की फिरौती किसी और ने नहीं बल्कि वैभव ने ही मांगी थी। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।