उत्तराखण्ड
पूर्णागिरि मार्ग में युवकों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन
टनकपुर। पूर्णागिरी माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के मैक्स वाहन की टक्कर से बीते दिवस पूर्णागिरि मार्ग पर लोहे के पुल के पास बोहरागोठ और नयागोठ गांव के दो स्थानीय युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मैक्स वाहन की गति इतनी तीव्र थी कि वह अनियंत्रित होकर पलट गयी। मृतकों में एक युवक 32 वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र पूरन राम निवासी बोहरागोठ और दूसरा युवक 26 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र स्वर्गीय आन सिंह निवासी नयागोठ था। आपको बताते चलें टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग में लोहे के पुल के पास में शनिवार को एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैक्स चालक वार्ड नंबर 07 इमली पड़ाव गुरुद्वारे के पास के बताया जा रहा है,जो इस समय पुलिस हिरासत में हैं।इस दर्दनाक हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने वार्ड नं-09 टनकपुर के सभासद योगेश पांडेय के नेतृत्व में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक पूर्णागिरि मार्ग पर चक्का जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सी.ओ.अविनाश वर्मा और कोतवाल हरपाल सिंह के लाख समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने और चक्काजाम के फैसले पर अडिग रहें। कुछ देर बाद तहसीलदार पिंकी आर्या भी मौके पर ग्रामीणों को समझाने पहुँची,लेकिन ग्रामीणों का उग्र आंदोलन देख उन्हें भी वापिस जाना पड़ा। प्रशासन की घोर लापरवाही समस्त ग्रामीणों के चेहरे पर साफ झलक रही थी,सभी ग्रामीण तपती धूप में चक्का जाम कर बैठे रहे। चक्का जाम से पूर्णागिरि मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे मां पूर्णागिरि के दर्शन को जाने वाले तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसके बाद एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को स्वयं मौके पर जाकर ग्रामीणों को समझाना पड़ा तब जाकर के ग्रामीणों ने चक्का जाम को खोला है। एसडीएम हिमांशु ने मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ओवर लोडिंग वाहन और तेज गति से चलने वाले वाहनों पर शीघ्र कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी। ग्रामीणों में वार्ड नंबर 09 के सभासद योगेश पांडेय,विकास बहादुर,शुभम बहादुर,राजेंद्र बहादुर, हिम्मत चिल्वाल,चंदन सिंह,भीम, कपिल,अमर सिंह,रेखा कापड़ी, रवीना बोहरा,सुनीता,भावना,निर्मला,राधा देवी,विमला देवी,लक्ष्मी भट्ट,विमला चौहान,नारायणी देवी,सरस्वती देवी, मीनाक्षी,मंजू देवी आदि कई ग्रामीण मौजूद रहे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर