कुमाऊँ
मामूली विवाद में हुई हत्या का पर्दाफाश, हत्यारोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्रअंतर्गत शनिवार की देर शाम हुए हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए हत्यारोपी की गिरफ्तारी कर ली है। हत्या का कारण आपस में मामूली विवाद बताया जा रहा है, आपको बता दें कि 20 साल के युवक ने इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम दिया है, हत्यारोपी ने पत्थरों से कुचलकर एक व्यक्ति की बुरी तरह से हत्या कर दी,पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी की गिरफ्तारी कर ली है। एसएसपी पंकज कुमार भट्ट ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
पत्रकारों के समक्ष खुलासा करते हुएएसएसपी ने बताया कि जवाहर ज्योति दवादूंगा पनियाली निवासी वासु बैरागी पुत्र सुकुमार बैरागी ने थाना मुखानी पुलिस को नामजद तहरीर सौंपी, जिसमें उन्होंने कहा कि विगत दिवस पूरन चंद्र सनवाल निवासी बिठौरिया नंबर दो विष्णुपुरी कॉलोनी के पास खाली पड़े प्लाट में मोहित चंद्र आर्य उर्फ मंकू पुत्र दीवान चंद्र आर्य निवासी दमुआदूंगा वार्ड नंबर 38 ने उनके पुत्र प्रकाश बैरागी उम्र 25 की पत्थरों से वार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी, जिसके बाद थाना मुखानी में मुकदमा दर्ज किया गया।
मुखानी क्षेत्र में हुई इस निर्मम हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर क्षेत्रीय अधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धौनी के परिपेक्ष्य एवं थानाध्यक्ष मुखानी दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का तत्काल गठन किया गया। गठित टीमों के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का भली भांति से अवलोकन किया गया। टीम द्वारा क्षेत्र में सुराग रस्सी करते हुए उक्त हत्या की घटना के मुख्य आरोपी को दबोच लिया गया। उप निरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई, जिसके बाद सूचना देने के 5 घंटे के भीतर आरोपी मोहित चंद आर्य उर्फ मंगू को तब गिरफ्तार कर लिया गया जब वह कहीं भागने की फिराक में था।
पुलिस ने उसे चौपला चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है, एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतक प्रकाश बैरागी से किसी बात पर उसका विवाद हुआ जिसके बाद प्रकाश ने उसे मां बहन की गालियां दी,इतनी सी बात पर उसने गुस्से में आकर उसके मुंह व सिर पर पत्थरों से प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।