कुमाऊँ
सीडीएस विपिन रावत के निधन पर जताया शोक
गंगोलीहाट। भारत के प्रथम सीडीएस विपिन रावत व उनकी पत्नी सहित अन्य वीर अधिकारियों की कल हुई हवाई दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर आज यहां यूथ क्लब खजान गुड्डू टीम और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में गहरा शोक जताकर दो मिनट का मौन भी रखा। यूथ क्लब खजान गुड्डू टीम गंगोलीहाट ने और जनपद पिथौरागढ़ पर्यवेशक राजू पाटनी , नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पन्त,भगवान सिंह कठायत, पूर्व प्रधान श्री हेम कुमार , पंकज पिंटू सामाजिक कार्यकर्ता, श्री धीरज मेहता,पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह मेहरा, पूर्व छात्र संघ सचिव सुमित कुमार, कमल किशोर,राजेन्द्र प्रसाद,आदि रहे।