Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

मतदाताओं में भारी उत्साह,उत्तराखंड में लगभग 70 प्रतिशत मतदान की संभावना, सभी ने कहा अच्छी एवं टिकाऊ सरकार चाहिए,परिवर्तन जरूरी

हल्द्वानी। पूरे प्रदेश में मतदान लगभग 70% पहुंचने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि देर शाम तक 63% मतदान हुआ है। कुमाऊं मंडल में जहां 67% मतदान होने के आंकड़े मिल रहे हैं, वहीं गढ़वाल मंडल में भी 5 बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुआ। युवा, महिलाओं एवं बुजुर्गों ने कहा उत्तराखंड को विकास करने वालों की जरूरत है।

मतदाताओं ने कहा कि उत्तराखंड में ऐसी सरकार चाहिए जो यहां का भरपूर विकास कर सके, बेरोजगारी, महंगाई पर नियंत्रण कर सके।
उल्लेखनीय है कि कुमाऊं मंडल के हॉट सीट कहलाने वाली हल्द्वानी, एवं लालकुआं विस में जहां देर शाम तक 63% मतदान हुआ, वहीं जिले में लगभग 71% मतदान होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

युवा, बुजुर्ग,महिलाओं सभी ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। कई मतदाताओं से जब हमारी टीम ने जानकारी ली तो उनका कहना था, उन्हें उत्तराखंड में ऐसी सरकार चाहिए जो राज्य का विकास करने के साथ-साथ रोजगार को प्राथमिकता से दे सके।

युवाओं,महिलाओं का कहना है कि महंगाई पर नियंत्रण होना चाहिए। सरकारों को बेरोजगारी पर नियंत्रण लाने के लिये अधिक ध्यान देना चाहिए।

इधर हल्द्वानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला का कहना है कि उन्होंने मेयर रहते हुए विभिन्न विकास कार्यों की ओर विशेष ध्यान दिया और आगे भी हल्द्वानी शहर के लिए विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। डॉक्टर रौतला ने कहा हल्द्वानी को दो हजार करोड़ के विकास कार्यों के लिए स्वीकृति दिलाना उनकी ही देन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित दो हजार 25 करोड़ के बजट से हल्द्वानी को सुंदर एवं विकसित बनाया जाएगा। अपनी जीत को लेकर आश्वस्त डॉक्टर रौतेला ने कहा मतदाताओं में भाजपा को लेकर भारी रुझान देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें -  लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार, पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार

इधर कालाढूंगी विधानसभा सीट में भाजपा के प्रत्याशी बंशीधर भगत ने कहा उन्हें बदनाम करने वालों को जनता इस चुनाव में जरूर सबक सिखाएगी। भगत ने कहा सोशल मीडिया में उनके नाम से जो भी वीडियो, ऑडियो वायरल किए गए हैं वह एक सोची समझी चाल है कहीं पर भी कोई सच्चाई नहीं है। श्री भगत ने कहा जनता उनके साथ है और भारी मतों से वह विजई होंगे,ऐसा उन्हें विश्वास है।

इधर हल्द्वानी,लालकुआं,कालाढूंगी विस के तमाम बूथों में जायजा लेने के बाद जो आंकलन किया गया, उससे प्रतीत होता है कि इस बार इन विधानसभाओं में भाजपा और कांग्रेस के बीच बहुत कम वोटों के अंतराल से हार जीत होगी। दिलचस्प मुकाबला कालाढूंगी व लालकुआं सीट पर होगा। देर रात सम्पन्न हुए मतदान के बाद पूरे प्रदेश में 65 प्रतिशत मतदान हुआ।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News