उत्तराखण्ड
अतिक्रमण हटाओ सीजन- सोमवार से हटेगा शहर का अतिक्रमण,व्यापारियों ने खुद की पहल
हल्द्वानी। बाजार क्षेत्र से हर साल प्रशासन अतिक्रमण हटाते रहता है, इसके बाद भी अतिक्रमण बढ़ता रहता है। इस बार भी अब अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होने जा रहा है। अबकी बार मजे की बात यह है कि बाजार क्षेत्र में खुद अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के नुमाइंदों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के आहवान पर सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने सोमवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की बात मान ली है।
संगठन से जुड़े व्यापारियों ने उक्त मांग को प्रमुखता से रखा। व्यापारियों का कहना है कि पटेल चौक, मंगल पड़ाव, तिकोनिया चौराहे से लेकर केमू बस अड्डा, रेलवे बाजार, सिंधी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, कालाढूंगी रोड, मुखानी चौराहा समेत कई स्थानों पर अतिक्रमण के कारण अकसर जाम की स्थिति पैदा हो रही है। यही नहीं बाजार में आम आदमी के चलने लायक जगह तक नहीं बच है।
उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आरम्भ करें। इसके अलावा शहर के मुख्य स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग भी व्यापारियों ने उठाई। साथ ही निशुल्क शौचालयों का निर्माण करवाने, ट्रांसपोर्ट नगर व बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है। इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक भगवान सहाय, केंद्रीय सह संयोजक देवेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र फर्स्वाण, महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, नरेंद्र साहनी, मनोज जोशी, प्रबजोत चंडोक, प्रमोद अग्रवाल गोल्डी,आनंद सिंह अधिकारी, पीयूष गोयल, मनोज चौहान, राम प्रसाद कश्यप आदि व्यापारियों ने प्रशासन से तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने की मांग रखी।

