उत्तराखण्ड
मशहूर फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे पहुँचे हल्द्वानी
हल्द्वानी। मशहूर फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे रविवार को निजी दौरे पर यहां पहुंचे। इस बीच वह शहर के कारोबारी राहुल सोनकर के ऑफिस सारा इकोलॉजी में भी गए और वहां पर्यावरण एवं वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट के क्षेत्र में सारा इकोलॉजी द्वारा किये जा रहे कार्यों को सराहा और उस पर विस्तृत चर्चा भी की।
सारा इकोलॉजी द्वारा बनाए जा रहे उत्तराखंडी उत्पादों की उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य वर्धक उत्पाद हैं इनको देशभर में पहुंचाया जाना चाहिए। विशेष तौर पर उन्होंने पहाड़ों में स्थापित घराटों में तैयार हो रहे आटा “घराटा” को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ये आटा बहुत स्वास्थ्यवर्धक है, अपनी सेहत और स्वास्थ्य के लिए अच्छा खान पान बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड उनके दिल में बसता है और उत्तराखंड के बेहतरी के लिए जो भी प्रयास होंगे वो हमेशा उसके लिए तैयार हैं। इस अवसर पर प्रशांत सोनकर,पंकज सोनकर, रितेश कुमार, तुषार, फैशल, अदनान फ़ैज़ आदि लोग रहे।
















