Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रसिद्ध यूट्यूबर 44 वर्षीय अमित शाह का निधन

रिपोर्टर भुवन सिंह ठठोला

नैनीताल। प्रसिद्ध फोटोग्राफ और युटुबर अमित शाह के निधन होने से नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल है। अचानक सुबह तबीयत बिगड़ने पर अमित शाह को परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने हृदय घात होने पर मृत घोषित कर दिया। अमित शाह प्रसिद्ध फोटोग्राफ और युटुबर होने के,साथ-साथ एक अच्छे रंग कर्मी थे उनके निधन पर नगर में शोक की लहर दौड़ गई उनके निधन की खबर सुनते ही रंग कर्मियों और
व्यापारियों व उनके साथियों ने उनके आवास में जाकर शोक संवेदना व्यक्त की राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज कुमार शाह आदित्य खुराना. मोहित सनवाल . मोहन नेगी, मुकेश कुमार जोशी (मंटू ) पवन कुमार जावेद मुकेश धस्माना इदरीश मलिक जहुर आलम, हरीश राणा, किशन नेगी, आदि लोगों ने अमित शाह के निधन पर दुख प्रकट किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  "स्वतंत्र पत्रकार राजीव प्रताप की मौत को परिवार ने बताया साजिश, सरकार से की CBI जांच की मांग"
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News