उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाइवे में दन्या के पास जाम में फंसी एम्बुलेंस
दन्या(अल्मोड़ा)। पिथौरागढ़ हाइवे में दन्या से ध्याड़ी के बीच लगभग दो सप्ताह से डामरीकरण का काम चल रहा है। जिसके चलते आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
रविवार को पिथौरागढ़ से आ रही एम्बुलेंस यू के 05 पी ए 0116 जो पिथौरागढ़ जिला हॉस्पिटल से रेफर डेढ़ साल के बीमार बच्चे को हल्द्वानी हॉस्पिटल इलाज के लिए ला रही थी। एम्बुलेंस दन्या के पास डामरीकरण के चलते जाम में फंस गयी। परिजनों ने एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए विभागीय कर्मचारी व ठेकेदार से संपर्क किया तो कुछ देर रूकने की बात कह कर टाल दिया।
एम्बुलेंस चालक नरेंद्र सिंह ने बताया कि विभागीय कर्मचारी व ठेकेदार से एम्बुलेंस को जल्दी निकालने के लिए कहा क्योंकि मामला बीमार बच्चे का था तब तक लम्बा जाम लग गया था,
लेकिन पांच मिनट प्रतीक्षा कहते हुए एक घंटे तक एम्बुलेंस जाम में फंसी रही। इस तरह कि लापरवाही से हाइवे पर काम हुआ तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हाइवे में वाहनों से लगे जाम खोलने के लिए कोई पुलिस कर्मी भी नही दिखाई दिया।
संवाददाता – खजान पाण्डेय