Connect with us

उत्तराखण्ड

छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित हुआ विदाई समारोह, उज्जवल भविष्य की कामना के साथ इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई

टनकपुर – दयानंद इंटर कॉलेज टनकपुर में कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह मनाया गया। कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा सीनियर छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। इस अवसर पर इंटरमीडिएट के समस्त छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए अपने अनुभव साझा किये, विद्यार्थियों ने बताया कि वह विद्यालय में 14 वर्षों से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उन्होंने विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों के द्वारा शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी प्राप्त किये हैं । विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा हाईस्कूल और इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य माहेश्वरी पांडे जी द्वारा बच्चों को तनाव मुक्त रहकर अपनी परीक्षा की तैयारी हेतु प्रेरित किया गया।

नशा हटाओ जीवन बचाओ अभियान के संयोजक सामश्रवा आर्या द्वारा बच्चों को बोर्ड परीक्षा हेतु टिप्स दिए गए तथा बच्चों को नशे से दूर रहने की शिक्षा दी एवं शाकाहार को अपने जीवन में अपने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक सुरजीत सक्सेना द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक डॉ मनुश्रवा आर्य, कोषाध्यक्ष गायत्री कृपा, दुर्गा, हिमानी, अनीता, मुकेश, साक्षी, अग्निवेश आदि उपस्थित रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Bigg Boss 19 Winner : गौरव खन्ना ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की, इतनी मिली प्राइज मनी

More in उत्तराखण्ड

Trending News