Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

खाद लेने गए किसानों को करना पड़ा मुसीबत का सामना,पढ़ें खबर

राज्य में किसानों को आज उस वक्त बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा, जब वह सहकारी क्रय विक्रय समिति में एनपीके और डीएपी खाद के लिए पहुंचे। बता दें कि मामला उधम सिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र का है जहां पर पता चला कि ₹600 प्रति कुंतल रेट बढ़ा दिया गया है। इसका किसानों ने विरोध किया। लेकिन, फसल में हो रही देरी के चलते कुछ नहीं कर पाए।

खाद खरीदने के लिए किसानों में होड़ मची रही स्थानीय किसानों ने ₹10 लीटर डीजल पर कम करने के बाद ₹600 प्रति कुंटल आज की बढ़ोतरी होने पर रोष जताया। इस मौके पर युवा किसान धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। खासकर किसानों को राहत दिलाने में ₹600 प्रति कुंटल खाद पर बढ़ाए गए हैं, जो कि पूरी तरह गलत है।वहीं, किसान रविंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को खाद के लिए पूर्व से ही तैयारी करनी चाहिए थी जो आज 8 नवंबर को खाद मिल रही है। इसकी वजह से हमारी खेती लेट हो रही है। जबकि इसका असर कृषि उत्पादन पर पड़ेगा खाद देरी से मिलने के कारण गेहूं की बुवाई में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News