कुमाऊँ
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा
लालकुआं। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को सब्जी अनुसंधान केंद्र के पास रौंद दिया, गंभीर हालात में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने अस्पताल पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना पंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है बताया जा रहा है कि मृतक बिहार के छपरा का रहने वाला था।