Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के इस गांव में फटा बादल, तीन की गई जान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तरकाशी। यहां देर रात मांडो गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है जिसके बाद बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोग लापता हो गए हैं. वहीं, तीन लोगों की जान चली गई. गांव के लोगों को मदद मुहैया करवाने के उद्देश्य से प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार, मांडो गांव में हुए इस हादसे में लापता होने वालों में एक शख्स और एक बच्चा भी शामिल है।

बादल फटने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और लोगों को मुसीबत से बाहर निकालने की कोशिश करने लगी. एसडीआरएफ के टीम इंचार्ज जगदंगा प्रसाद ने बताया, ”मांडो गांव में बादल फटने के बाद चार लोग लापता हो गए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है.पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की वजह से मॉनसून के मौसम में नदियां उफान पर आ जाती हैं. नदियों का जलस्तर कई फीट तक बढ़ जाता है. उत्तराखंड में पिछले कुछ समय में बादल फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें कई लोगों की जान तक जा चुकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नगर पालिका परिषद के पर्यावरण मित्रों का दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार रहा जारी, मुख्यमंत्री विधायक प्रतिनिधि के प्रयासों से एक माह का वेतन हुआ रिलीज

More in उत्तराखण्ड

Trending News