Connect with us

उत्तराखण्ड

पिता नैनीताल झील में चलाते हैं नाव, बेटी ने बिना ट्यूशन पढ़कर हासिल किए 98.6% नंबर, बनी शहर की मिसाल

नैनीताल। कहावत है कि मेहनत अगर सच्चे मन से की जाए तो हालात कभी रास्ता नहीं रोकते। नैनीताल की अस्मिता परिहार ने इस बात को सच कर दिखाया है। झील में नाव चलाकर परिवार चलाने वाले पिता की बेटी ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 98.6 फीसदी अंक लाकर सबको चौंका दिया है। खास बात ये है कि अस्मिता ने किसी ट्यूशन या कोचिंग का सहारा नहीं लिया, बस खुद पर भरोसा किया और लगातार पढ़ाई की।

अस्मिता मल्लीताल के सनवाल स्कूल में पढ़ती है। पढ़ाई के लिए वो रोज़ाना तीन से चार घंटे खुद पढ़ती थी और कोई सवाल समझ में नहीं आता तो यूट्यूब पर जाकर हल ढूंढती थी। अस्मिता के मुताबिक, उसने कभी ये नहीं सोचा था कि उसका नाम नैनीताल के टॉपर्स में आएगा। लेकिन जब रिजल्ट आया और नंबर सामने आए तो आंखों में आंसू थे—खुशी और गर्व के।

उसने विज्ञान और आईटी में पूरे 100 नंबर, गणित में 99, सामाजिक विज्ञान में 97, हिंदी में 97 और अंग्रेजी में 91 नंबर हासिल किए। अब उसका सपना है कि वह कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करे और अपने माता-पिता को वो जिंदगी दे, जिसके वो हकदार हैं।

स्कूल की प्रिंसिपल ए. इमैनुएल ने भी इस उपलब्धि पर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि अस्मिता ने साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और परिवार का साथ हो तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के छात्रों की बड़ी उपलब्धि, विभिन्न विभागों में हुआ चयन

More in उत्तराखण्ड

Trending News