Connect with us

उत्तराखण्ड

बेटे का एडमिशन कराने के लिए आईआईटी कानपुर गए पिता की घर आते समय ट्रेन में हुई मौत

दमुवाढूंगा से अपने बेटे का एडमिशन करवाने के लिए कानपुर गए पिता की वापस घर आते समय ट्रेन में लाश आई। वह कई किलोमीटर दूर से बेसुध होकर लालकुआं स्टेशन पहुंचे।अस्पताल में उपचार के दौरान डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी 47 वर्षीय कमलकांत छिम्वाल एक दवा कंपनी में काम करते थे। उनके स्वजन भूपेश छिम्वाल ने बताया कि कमलकांत के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा पैथोलाजी कोर्स कर रहा है, जबकि दूसरे बेटे का आइआइटी कानपुर में चयन हुआ है।कमलाकांत छोटे बेटे का एडमिशन कराने कानपुर गए थे। शुक्रवार की रात को उन्होंने परिजनों को काल किया और ट्रेन से लौटने की बात कही थी। जिसके बाद उनसे बात नहीं हो सकी। देर रात तक स्वजन उन्हें फोन करते रहे, लेकिन फोन नहीं उठा।पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह सात बजे ट्रेन लालकुआं पहुंची। इस बीच उनका फोन अनजान व्यक्ति ने उठाया और जानकारी दी कि कमलकांत ट्रेन में बेसुध पड़े हैं। तत्काल उन्हें एसटीएच लाया गया, मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।बताया जा रहा है कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी, लेकिन इसका किसी को पता नहीं चला। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कही है।

यह भी पढ़ें -  रुड़की में छोटा लोडर वाहन ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, दो भाईयों की मौत एक घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News