Connect with us

उत्तराखण्ड

साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने गैंग्रीन की बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति की मदद की तथा सभी से मदद करने की अपील की

हल्द्वानी। हमारी संस्था साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति द्वारा त्रिलोचन पान्डे निवासी लामाचौड़ गैंग्रीन से पीड़ित हैं।जिनकी तीन अंगुलिया कट चुकी है। और बिमारी बढ़ते जा रही है। बिमारी को रोकने के लिए दो अंगुलियों का ओप्रेशन और होना है। घर में कमाने वाले एक मात्र ब्यक्ती थे कमाई का साधन पंडित गिरी थी। पांव में गैंग्रीन होने से उनकी पारिवारिक स्थिति बहुत ख़राब हो गई। और इलाज के लिए कोई पैसा नहीं होने से हमारी संस्था साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने उनके एकाउंट में 10,000 रु का चैक दिया।

यदि कोई व्यक्ति उनकी आर्थिक सहायता करना चाहते हैं। उनके एकाउंट में डाल सकते हैं।A/c No. 20142004505.IFSC NO. SBIN0017027Phone No. +91 72085 05753

इस सहयोग हेतु संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष दया विनवाल, सचिव हेमा मेलकानी, कोषाध्यक्ष गीता कार्की, लीला मनराल,रमेश चंद्र, रीता पान्डे, हेमा चिलवाल, कमला जोशी,कन्चन शर्मा, दीपा जोशी,मधु बिष्ट, पुष्पा उप्रेती, गीता पन्त, बीना पाठक, उर्मिला परिहार,लीला कोठारी , ममता जोशी, विमला कान्डपाल, आदि सभी का सहयोग रहा।पैसे पाकर पुष्पा पाण्डेय ने संस्था आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नगर पालिका परिषद के पर्यावरण मित्रों का दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार रहा जारी, मुख्यमंत्री विधायक प्रतिनिधि के प्रयासों से एक माह का वेतन हुआ रिलीज
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News